शिवपुरी

समाज पर तमाचा: पति ने BA की परीक्षा दे रही पत्नी की कॉपी फाड़ दी, बोला- मुझे नही पढ़ाना

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के पिछोर में स्थित छत्रसाल महाविद्यालय में हो रही भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा दे रही एक महिला की उत्तर कॉपी पति ने फाड़ दी। पति एकदम परीक्षा हॉल में आया और सीधे पत्नी की सीट पर जाकर उसकी उत्तर पुस्तिका फाड़ दी। घटना के बाद पत्नी मौके पर ही फफक-फफक कर रोने लगी। घटना के वीडियो को लोग ज्योति मौर्य प्रकरण से जोड़कर सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरती लोधी शनिवार को छत्रसाल महाविद्यालय में बीए फाइनल की परीक्षा देने के लिए आई थी। जब वह अपना पेपर दे रही थी तब ही उसका पति मनमोहन लोधी निवासी संकटमोचन कॉलोनी वहां पर आ गया। उस समय पर्यवेक्षक दूसरे काम में व्यस्त थे तो उसे देख नहीं पाए। इतने में मनमोहन ने पत्नी की कापी फाड़ दी। इसके बाद शिक्षकों ने उसे पकड़ लिया तो उसने कहा कि वह अपनी पत्नी को पढ़ाना नहीं चाहता है।

इसके बाद कालेज प्रबंधन ने पुलिस को बुलाकर उसे पुलिसकर्मियों के हवाले कर दिया। आरती लोधी ने बताया कि उसका पति उसे परेशान करता है इसलिए वह उसके यहां नहीं जा रही है। अब उसने यहां आकर यह हरकत कर दी। प्राचार्य एसएस गौतम का कहना है कि महिला ने पति-पत्नी का विवाद बताकर आगे कोई कार्रवाई से इंकार कर दिया, इसलिए पुलिस ने भी दोनों को घर भेज दिया। लेकिन यह घटना उस समाज के गाल पर लगे तमाचे की तरह है जो महिला और पुरूष को एक समान अधिकार की बात करता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!