शिवपुरी

समर कैम्प: खेल और कला सीखने का मौका, 1 मई से 31 मई तक आयोजन- Shivapuri News

शिवपुरी। जिला खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा हर वर्ष की भाँति समर कैम्प का आयोजन विभिन्न खेलो में 1 मई से 31 मई तक किया जाएगा। जिसमें ऐथ्लेटिक्स, फ़ुट्बॉल, बैड्मिंटॉन, कराते, जूडो, मलखंब, योगा, हॉकी, वेट ट्रेनिंग, कबड्डी एवं कुश्ती शामिल किए गए है। समर कैंप का आयोजन सुबह 7 बजे से 8:30 बजे तक होगा।

इस वर्ष कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में खेलों के साथ- साथ कई अन्य गतिविधियाँ कराने का भी निर्णय लिया है जिससे बच्चे अपनी हॉबी को विकसित कर सके। जिसमें ज़ुम्बा, क्ले आर्ट्स, पेंटिंग, बांसुरी, कला और शिल्प और साहसिक खेल भी शामिल है। साथ ही बच्चों के साथ साथ अधिक आयु वाले भी इस कैम्प का आनंद ले सकते हैं, जिसमें ज़ुम्बा, फिटनेस और योग शामिल है। सभी से अपील है कि खेल परिसर आकर अपना और अपने बच्चों का रेजिस्ट्रेशन जल्दी कराए। खेल परिसर में आकर अपने आप को रिडिस्कवर करें।

गत दिवस इस संबंध में बैठक भी आयोजित की गई कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने समर कैंप के संबंध में जानकारी लेते हुए कहा कि खेल हमारे शारीरिक और मानसिक विकास दोनों के लिए लाभदायक है। इसमें सभी अधिकारी भी बढ़-चढ़कर भाग लें। उन्होंने जिला शिक्षा अधिकारी को सभी शासकीय एवं अशासकीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!