शिवपुरी

सफर हुआ महंगा: अब 5 प्रतिशत अधिक टोल टैक्स चुकाना होगा, देखें लिस्ट

शिवपुरी। आज से नेशनल हाईवे का सफर हुआ महंगा। सोमवार से राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI ने देशभर के राजमार्गों पर टोल में 5 प्रतिशत की व्रद्धि की है। ये नई दरें आज से लागू हो चुकी हैं। आपको बता दें कि टोल में सालाना वृद्धि 1 अप्रैल से लागू होती है, लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव के चलते इसे टाल दिया गया था। आज सोमवार से नई दरें लागू कर दी गई हैं। जो कि 31 मार्च 2025 तक के लिए लागू की गई हैं। इसका असर शिवपुरी जिले में स्थित टोल टैक्स पूरनखेड़ी, मुढ़खेड़ा और रामनगर पर भी देखने को मिला। यहां टोल दरों में 5 प्रतिशत की व्रद्धि की गई है। इसका असर सिर्फ सफर करने बालों पर ही नही बल्कि घरेलू सामान व भाड़े पर भी पड़ेगा।

पूरनखेड़ी टोल प्लाजा पर आज से एक साल पहले कार को 145 एक तरफ, दोनों साइड के 220 लगते थे। अब नई दरें नीचे दिए गए फोटो में देखें

मुढखेड़ा टोल प्लाजा पर आज से एक साल पहले कार को 100 एक तरफ, दोनों साइड के 150 लगते थे। अब नई दरें नीचे दिए गए फोटो में देखें


रामनगर टोल प्लाजा पर आज से एक साल पहले कार को 100 एक तरफ, दोनों साइड के 150 लगते थे। अब नई दरें नीचे दिए गए फोटो में देखें

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!