शिवपुरी
संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आज शिवपुरी में, शाम 5 बजे आएंगे इन कार्यक्रमों में होंगे शामिल

शिवपुरी। संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 25 जून को शिवपुरी प्रवास पर आयेंगे। श्री सिंधिया शिवपुरी प्रवास के दौरान स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार केन्द्रीय मंत्री सिंधिया 25 जून को अशोकनगर से प्रस्थान कर सायंकाल 5 बजे शिवपुरी पहुँचेंगे। शिवपुरी में झांसी तिराहा से माधव चौक तक जनदर्शन करेंगे। शाम 6 बजे माधव चौक चौराहा स्थित एचडीएफसी बैंक के सामने स्थानीय कार्यक्रम (आभार सभा) में भाग लेंगे। शाम 7 बजे महल कॉलोनी, नवाब साहब रोड स्थित बजरंग कॉलोनी, गौतम बिहार कॉलोनी, श्रीराम कॉलोनी, चिलोद पर लोकल विजिट करेंगे। रात्रि 8.45 बजे मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में दर्शन उपरांत ग्वालियर के लिए प्रस्थान करेंगे।