शिवपुरी
श्री जी सेवा समिति शिवपुरी वालों का विशाल भंडारा 12 और 13 जनवरी को गिर्राज जी में

शिवपुरी। श्री जी सेवा समिति जिला शिवपुरी व श्रद्धालुओं द्वारा 12 और 13 जनवरी को गिर्राज जी में परिक्रमा मार्ग कोमल आश्रम दानघाटी गोवर्धन बड़ी परिक्रमा मार्ग में विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें 2 दिन 12 और 13 जनवरी को सुबह का नाश्ता इसके बाद दोपहर का खाना और रात के खाने का वितरण किया जाएगा। श्री जी सेवा समिति सदस्य सचिन गोयल ने बताया कि भंडारे में सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु गिर्राज जी धाम पहुंचेंगे। आज सुबह भंडारे के सामान को लेकर श्रद्धालुओं का जत्था शिवपुरी से गिर्राज जी धाम के लिए रवाना हुआ।