शिवपुरी
शुक्रवार को शहर के इन क्षेत्रों में 5 घंटे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें कॉलोनी के नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33/11 के.वी. बाणगंगा उपकेंद्र के 11 के.व्ही. विष्णु मंदिर फीडर पर 14 जून को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
उक्त 11 के.व्ही. विष्णु मंदिर फीडर के बंद रहने से 14 जून को प्रातः 8 बजे से दोपहर 1 बजे तक फक्कर कॉलोनी, विष्णु मंदिर के पीछे, गुलाब सहाब बाबा की दरगाह, श्यामलाल का बगीचा, सिद्देश्वर मंदिर के आसपास का क्षेत्र प्रभावित रहेंगे।