शीघ्र ही टाइगर रिजर्व घोषित होगा माधव राष्ट्रीय उद्यान, राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से मिली स्वीकृति

शिवपुरी। माधव राष्ट्रीय उद्यान के उप संचालक ने बताया कि नेशनल पार्क का वर्तमान में क्षेत्रफल 375.23 वर्ग कि.मी. है। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने के लिए विगत काफी समय से प्रयास चल रहे है। राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से 1 दिसंबर को माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी को टाइगर रिजर्व बनाने की स्वीकृति हो चुकी है। म.प्र. शासन द्वारा शीघ्र ही टाइगर रिजर्व घोषित किया जाएगा। माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी टाइगर रिजर्व बनने के पश्चात इसका कुल क्षेत्रफल 1751 वर्ग कि.मी. (375 कोर एवं 1276 बफर) हो जाएगा।
इसके साथ ही बाघ पुर्नस्थापना के द्वितीय चरण में 02 बाघ (01नर, 01 मादा) स्थापित करने की स्वीकृति भी राष्ट्रीय बाघ सरंक्षण प्राधिकरण नई दिल्ली से 1 दिसंबर प्राप्त हो गयी है। निकट भविष्य में 02 बाघ और माधव राष्ट्रीय उद्यान शिवपुरी में आ जायेगें। टाइगर रिजर्व बनने से क्षेत्र में वन्यप्राणी संरक्षण एवं पर्यटन को बढावा मिलेगा।