शिवपुरी

शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के 98 स्टूडेंट बने डॉक्टर: दीक्षांत समारोह में शामिल हुए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, छात्रों को मिली MBBS की डिग्री, हेड ओपन कर मनाई खुशी

शिवपुरी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया चिकित्सा महाविद्यालय एवं चिकित्सालय, शिवपुरी में बुधवार को एमबीबीएस का पहला बैच निकला। 98 स्टूडेंट डॉक्टर बने। सभी स्नातक छात्र-छात्राओं ने एमपी एमएसयू यूनिवर्सिटी के द्वारा निर्धारित ड्रेस कोड में चिकित्सकीय पेशे से जुड़ी सेवा की चरक शपथ ली। दीक्षांत समारोह में सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, विधायक देवेंद्र जैन एवं मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. डी.परमहंस की उपस्थिति में हुआ। 2019 में शुरू हुए पहले बैच के 98 स्टूडेंट को एमबीबीएस की डिग्री केंद्रीय मंत्री सिंधिया द्वारा दी गई।

सांसद एवं केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने सभी चिकित्सक शिक्षकों को बधाई दी और कहा कि विद्याथियों के भविष्य का निर्माण करने में आप सभी का महत्वपूर्ण योगदान है। और आपके द्वारा एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त करना अंतिम ध्येय नहीं है बल्कि अब आप राष्ट्र निर्माण और देश के स्वास्थ्य ढांचे को मजबूत करने की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे। प्रत्येक डाॅक्टर से यह आशा की जाती है कि वो पूरी लगन, निष्ठा और मेहनत से कार्य करते हुए अपने नैतिक मूल्यों को सर्वोपरि रखेंगे। आज का समय इतिहास में दर्ज रहेगा। यह शिवपुरी व मध्यप्रदेश के लिए गौरव का क्षण है। प्रथम बैच समाज की सेवा के लिए जो तैयार हुआ है, समाज के वंचित इलाकों व क्षेत्रों में जाकर सेवा की भावना से कार्य करें। यह आपके जीवन के लिए एक माइल स्टोन है। यहां आपके जीवन का निर्माण हुआ है। आप आगे चलकर इस कॉलेज का नाम रोशन करेंगे। अपने जीवन में सदैव सेवा का भाव रखें।

दीक्षांत समारोह में एमबीबीएस छात्रों को डिग्री दी गई।
कॉलेज के डीन डॉ. डी परमहंस ने कॉलेज के निर्माण से लेकर अब तक की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि सांसद एवं केंद्रीय मंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ कॉलेज को लेकर बहुत मेहनत की। हमें लगातार मार्गदर्शन मिलता है। इसी का परिणाम है कि जितने भी मेडिकल कॉलेज बने हैं उसमें सबसे अच्छा शिवपुरी का मेडिकल कॉलेज है। कॉलेज अधिष्ठाता डॉक्टर डी.परमहंस ने मेडिकल कॉलेज की प्रगति, उपलब्धियां एवं उसमें योगदान देने वाले व्यक्तियों का जिक्र किया। पहली बैच के सभी स्टूडेंट को एमबीबीएस की डिग्री देकर सम्मानित किया।सभी ने हेड ओपन कर खुशियां मनाई।

इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने डिग्री प्राप्त करने वाले सभी स्नातक डॉक्टर्स को बधाई दी और कहा कि डिग्री प्राप्त करके निश्चित रूप से एक लक्ष्य हासिल किया गया है। लेकिन यह महज़ अभी शुरुआत है। आप सभी स्वास्थ्य सेवा जैसे आदर्श पेशे में कदम रख रहे हो, ऐसे में आपकी ज़िम्मेदारी काफी बढ़ जाती है। आपसे आशा है कि आप सभी अपना कार्य का निष्पादन ईमानदारी और सत्यनिष्ठा से करेंगे।

दीक्षांत समारोह के दौरान विधायक देवेन्द्र जैन, विधायक महेन्द्र यादव, जिलाध्यक्ष जसवंत जाटव, नगर पालिका अध्यक्ष गायत्री शर्मा, पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी, पुलिस अधीक्षक डॉ. अमन सिंह राठौड,चिकित्सालय अधीक्षक डॉक्टर आशुतोष चौऋषि, डॉक्टर के. बी. वर्मा, डॉक्टर राजेश अहिरवार डॉक्टर शशांक त्यागी, डॉक्टर पंकज शर्मा, डॉक्टर अनंत राखोंडे, डॉक्टर अपराजिता तोमर, डॉक्टर रवि किरण सहित डॉक्टर, वरिष्ठ चिकित्सक शिक्षक, भाजपा के वरिष्ठ नेतागण, मीडिया साथी एवम एमबीबीएस छात्र- छात्राओं के साथ उनके परिजन मौजूद रहे। सफल मंच संचालन उर्वशी मारवाह द्वारा किया गया। समस्त छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने अत्यंत खुशी जाहिर करते हुए चिकित्सा महाविद्यालय की उपलब्धियां पर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!