शिवपुरी में रविवार को 17 और 19 साल की 2 छात्राओं ने फांसी लगाकर सुसाइड किया

शिवपुरी। जिले में रविवार को दो अलग-अलग स्थानों पर छात्राओं ने फांसी लगाकर जान दे दी। पहली घटना सहिसपुरा वार्ड क्रमांक 29 की है। जहां सहिसपुरा में 17 वर्षीय खुशी खटीक ने रविवार शाम को अपने घर में फांसी लगा ली। घटना के समय परिवार के अन्य सदस्य घर में मौजूद थे। किन कारणों के चलते खुशी ने आत्महत्या की कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। फिजिकल थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
दूसरी घटना दिनारा कस्बे में पोस्ट ऑफिस के पास की है। जहां 12वीं की छात्रा रोशनी झा ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय रोशनी के घर पर कोई नहीं था। शाम के समय जब उसकी मां घर लौटीं तो बेटी को जाली में दुपट्टे से लटका पाया। रोशनी के पिता मजदूरी पर गए थे। मां नए बन रहे मकान पर थीं। किन कारणों के चलते सुसाइड किया यह स्पष्ट नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया है।