शिवपुरी में 45 करोड़ की लागत से बनेगा हवाई अड्डा, 19 सीटर फ्लाइट उड़ेगी शिवपुरी से भोपाल

शिवपुरी। गुना लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित किए जाने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना और शिवपुरी का दौरा किया। यहां मंच से सिंधिया ने गुना और शिवपुरी में हवाई अड्डा बनाने और 19 सीटर फ्लाइट सेवा शुरू की जाने की बात कही।
सिंधिया ने अपने भाषण में बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कि सोच है कि देश का आम नागरिक भी उड़े, उसी सोच के तहत नागर विमानन मंत्रालय ने दो हवाई अड्डों की स्वीकृति दी है। जिसके तहत गुना और शिवपुरी जिले में सबसे पहले हवाई अड्डों का निर्माण किया जाएगा। शिवपुरी और गुना हवाई अड्डे का निर्माण 45-45 करोड़ की लागत से किया जाएगा। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद शुरुआत में शिवपुरी से भोपाल के लिए 19 सीटर फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी। जिससे शिवपुरी के लोग बहुत कम समय मे भोपाल की यात्रा कर सकेंगे।