शिवपुरी
शिवपुरी में गल्ला व्यापारी ने कर्ज से परेशान होकर गटका जहरीला पद्धार्थ, मौत

शिवपुरी। फिजीकल थानांतर्गत आयकर विभाग के पास रहने वाले एक गल्ला व्यापारी ने कर्ज के चलते जहर खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मृतक का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।
जानकारी के अनुसार आयकर विभाग के पास निवासरत शैलेंद्र पुत्र मेवालाल गुप्ता उम्र 50 साल ने बुधवार की दोपहर जहर खा लिया। शैलेंद्र गुप्ता को उपचार के लिए मेडिकल कालेज ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान शैलेंद्र की मौत हो गई। शैलेंद्र गुप्ता ने मृत्यु से पहले पुलिस पूछताछ में कर्ज के चलते उन पर किसी का दबाव होने की बात कही। हालांकि किसी का नाम उन्होंने नहीं बताया है। फिलहाल पुलिस को उनके पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है। पुलिस ने मृतक का पीएम करवा कर मर्ग कायम कर लिया है।