शिवपुरी

शिवपुरी में गणेशोत्सव की धूम, सजने लगीं अचल झांकियां, मुख्य समारोह 9 सितम्बर को- Shivpuri News

शिवपुरी। श्री गणेश समारोह समिति के तत्वावधान में चलने वाला गणेश समारोह अपने चर्मोत्कर्ष पर है। शहर सहित अंचल में जगह जगह पंडालों में भगवान गणपति विराजमान हैं। जहां प्रतिदिन सुबह शाम आराधना, भजन संध्या व रात्रि जागरणों से पूरा नगर धर्ममय हो गया है । शहर में अचल झांकियो के लगने का सिलसिला प्रारंभ हो गया है, जिन्हें देखने नगरवासी परिवार सहित पहुंच रहे हैं।

विगत वर्षों में कोरोना के कारण गणेशोत्सव नहीं हो सका था। इसलिए इस बार समिति ने इसे भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है, गणेश पार्क कस्टमगेट पर बन रहे भव्य मंच पर दिनांक 8 व 9 सितम्बर को दो दिवसीय कार्यक्रम होंगे ,अध्यक्ष तेजमल सांखला, संयोजक राम कृष्ण मित्तल कार्यवाहक अध्यक्ष मनीष जेन, महा सचिव महेंद्र रावत, सचिव मुकेश आचार्य व सह सचिव ब्रज दुबे ने सभी नगर वासियों,सामाजिक,व धार्मिक संगठनों से बढ़चढ़कर कार्यक्रम को भव्य बनाने में सहयोग की अपील की है।

लगने लगी अचल झांकी:
शहर में श्री गणेश सांस्कृतिक समारोह समिति के तत्वावधान में लगने वाली अचल झांकियो का सिलसिला 3 सितम्बर से शुरू हो गया। जिसमें जय माँ काली समिति शक्तिपुरम खुडा द्वारा राधाकृष्ण की झांकी लगाई गई। वही न्यू दर्पण कॉलोनी में पिन्नू महाराज समिति द्वारा भगवान श्रीकृष्ण की गोपियों संग रासलीला की झांकी लगाई। इसके अलावा बलारी माता समिति करौंदी कॉलोनी द्वारा अशोक वाटिका की सुंदर झांकी लगाई। वहीं विजयपुरम समिति द्वारा गोवर्धन पर्वत उठाते हुए भगवान श्रीकृष्ण की सुंदर झांकी लगाई गई।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!