शिवपुरी
शिवपुरी में कोरोना की दस्तक, एक युवक पॉजिटिव, पता गलत होने से नही हो सकी ट्रेसिंग

शिवपुरी। नवंबर माह में शिवपुरी जिले में एक बार फिर कोरोना ने दस्तक दे दी है। हफ्तेभर पहले जिला अस्पताल में टेस्टिंग के दौरान एक युवक पॉजिटिव आया।
पॉजिटिव युवक के द्वारा दर्ज कराई गई जानकारी के अनुसार वह ठकुरपुरा का रहने वाला है, लेकिन उसका पता और मोबाइल नंबर की छानबीन करने पर पता और मोबाइल नम्बर गलत होने से स्वास्थ्य विभाग उसे अब तक ट्रेस नहीं कर सका है, जिस कारण संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।
वहीं शिवपुरी और गुना प्रवास पर आए मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया भी कुछ दिन पहले कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। जिसकी जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से थी।