शिवपुरी में एक बार फिर सुनाई दी तेज धमाके की आवाज, घरों के खिड़की, दरवाजे हिले, यह बताया जा रहा धमाके की आवाज का कारण

शिवपुरी। जिले में आज एक बार फिर रहस्यमई ढंग से दोपहर के समय करीब 1:20 मिनट पर एक तेज धमाका हुआ जिसकी गूंज कई किलोमीटर तक सुनाई दी, परंतु धमाके के विषय में अभी तक कोई जानकारी नहीं मिली है शिवपुरी में ये आवाज शहरी क्षेत्र के साथ साथ कोलारस, रन्नौद और मड़ीखेड़ा तक के ग्रामीण क्षेत्र में सुनाई दी।
सुपर सोनिक से जुड़े तार
फिलहाल इस संबंध में कोई जानकारी नही मिली है लेकिन एक बार फिर इस आवाज को सुपर सोनिक साउंड से जोड़ा जा रहा है इस साल कुछ महीने पहले भी ऐसी धमाके की आवाज सुनाई दी थी तब उस आवाज को सुपर सोनिक साउंड से जोड़ा गया था। यह सुपर सोनिक साउंड होता है जो कि फाइटर प्लेन से निकलता है।
क्या होता है सुपर सोनिक साउंड बैरियर
जब भी कोई फाइटर प्लेन उड़ान भरता है तो वह सामान्य स्पीड में होता है, लेकिन उसके बाद वह सामान्य स्पीड को सुपर सोनिक स्पीड में बदलता है तो तेज धमाका के साथ तेज कंपन होता है। इस कंपन के साथ हुए धमाके को साउंड बैरियर कहा जाता है। हालांकि सामान्य स्पीड से सुपर सोनिक स्पीड में फाइटर प्लेन आकाश में काफी ऊंचाई पर करते हैं। इसलिए यह आमतौर पर यह आवाज सुनाई नहीं देती है। मगर निर्धारित ऊंचाई से नीचे जब यह होता तो लोगों को धमाका सुनाई देता है। यह धमाके कीआवाज बहुत दूर दूर तक सुनाई देती है। कुछ लोगों का कहना है कि उन्होंने आसमान में हेलीकॉप्टर जैसा कुछ देखा था इसलिए अंदाजा लगाया जा रहा है यह लड़ाकू विमान की सुपर सोनिक साउंड की आवाज ही हो सकती है।