शिवपुरी पुलिस ने शहर के व्यस्त एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की- Shivpuri News

शिवपुरी। मुख्यमंत्री और मध्य प्रदेश शासन द्वारा कानून व्यवस्था की समीक्षा के दौरान आमजन में सुरक्षा की भावना बनाये रखने तथा पुलिस की सड़कों पर विजिबिलिटी बढ़ाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को अपने अपने क्षेत्र के व्यस्त एवम संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त करने हेतु निर्देशित किया गया था।
पैदल गश्त की महत्ता को बनाए रखने तथा सभी स्तर के पुलिसकर्मियों में पैदल गश्त के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से आज दिनांक 06 मई, 2023 (शनिवार) को शाम 6 बजे से 8 बजे तक सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में सभी मैदानी अधिकारियों द्वारा अपने क्षेत्र के व्यस्त व संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गश्त की गई।
उक्त निर्देशों के पालन में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी रघुवंश सिंह द्वारा शहर के समस्त अधिकारियों एवं पुलिस बल के साथ शहर के प्रमुख एवं भीड़-भाड़ बाली जगहों पर पैदल गस्त किया , पैदल गस्त के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा आमजन एवं व्यपारियों से बातचीत की गयी एवं उनकी समस्याओं को सुना। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी के निर्देशन मे जिले के समस्त एसडीओपी एवं थाना/चौकी प्रभारियों के द्वारा भी पुलिस बल के साथ अपने-अपने क्षेत्र के व्यस्त एवं संवेदनशील स्थानों पर पैदल गश्त की गई।