शिवपुरी

शिवपुरी जिले में कोरोना की दस्तक, 2 पॉजिटिव मरीज मिले

शिवपुरी। देशभर में जहां कोरोना लगातार पैर पसार रहा है वहीं अब शिवपुरी जिले में 2 मामले सामने आने के बाद अब हमें भी सावधानी बरतने की जरूरत है। क्योंकि कोरोना संक्रमण शुरू हो गया है।

पहला केश शिवपुरी जिले के पिछोर तहसील के नदना गांव से है सीएमएचओ डॉक्टर संजय ऋषिश्वर ने बताया कि ग्वालियर से आयी जांच रिपोर्ट में रंजना पाल पत्नी अरविंद पाल 24 साल ग्राम नदना पिछोर को 6 माह की प्रेगनेंसी थी। जिसे  शिवपुरी से ग्वालियर के कमला राजा अस्पताल रेफर किया गया था और वहां उनका उपचार चल रहा था। जहां 9 जून को उनका सैंपल लिया गया तो 10 जून की रिपोर्ट में पॉजिटिव आयीं। महिला का इलाज करैरा की रश्मि डॉक्टर के पास चल रहा था। उन्होंने महिला को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाने भेज दिया। पति अरविंद ने बताया कि अभी वह सामान्य हैं। रोगी के घर परिवार में अभी कोई बीमार नहीं है।

वहीं दूसरा मरीज मोहित लोधी पुत्र फूल सिंह 21 साल छात्र साइंस कॉलेज ग्वालियर हैं युवक का ग्वालियर में 10 जून को सैंपल हुआ और 12 जून को यह पॉजिटिव आए। युवक शिवपुरी जिले के खनियांधाना ब्लॉक के खिरकिट गांव का निवासी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!