शिवपुरी

शिवपुरी जिले में अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त 23 मार्गों के संधारण कार्य हेतु 158.02 लाख स्वीकृत

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में विगत दिनों हुई अतिवृष्टि एवं बाढ़ से क्षतिग्रस्त हुई प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के 23 मार्गों के संधारण एवं मरम्मत कार्य हेतु 158.02 लाख रुपये की स्वीकृति प्रदान करने का अनुमोदन कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी द्वारा दिया गया है।

इन मार्गों में करैरा विकासखंड में एनएच-25 से कुम्हरौआ, कोलारस विकासखंड में कुल्‍हाड़ी से लिलवारा, पचावली से पिपरोदा, ए.बी.रोड़ (रिजौदा) से साखनौर, मोहरा से गोहरी, राय से किलावनी,  कोलारस से सोनपुरा, बदरवास विकासखंड में  अगरा से बरईखेडा, बामौर से धामनटुक, बदरवास रामपुरी रोड से किरोलानैनगिर, बरई से चंदौरिया, खनियाधाना विकासखण्ड में पिछोर चंदेरी मार्ग से खिरकिट, खनियाधाना ईसागढ़ मार्ग से देवखो, मुहारी बसाहर रोड से अमारपुरलालन, पोहरी विकासखण्ड में बैराड से बरौद रोड, खरई से बेरजा, छर्च से महलौनी, एसएस रोड से जाखनौद, एसएस रोड से बेरखेडा, खरई रोड से झलवासा, शिवपुरी विकासखण्ड में कुंवरपुर रोड से सिकरवादा तथा नरवर विकासखण्ड में सतनवाड़ा नरवर भितरवार रोड से ख्‍यावदा मार्ग शामिल है।

मध्यप्रदेश ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण द्वारा इन मार्गों का संधारण कार्य कराए जाने से ग्रामीण क्षेत्रों के आवागमन में सुगमता, सुरक्षित परिवहन व्यवस्था तथा जनसुविधा सुनिश्चित होगी। कार्य पूर्ण होने पर जिलेवासियों को बेहतर सड़क सुविधा का लाभ मिलेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!