शिवपुरी

शिवपुरी जिले के मनपुरा में जन्मे अविकसित बच्चे ने बीती रात तोड़ा दम- Shivpuri News

शिवपुरी। जिले के पिछोर तहसील के अंतर्गत आने वाले मनपुरा स्वास्थ्य केंद्र पर बीते शुक्रवार की रात एक नवजात को जन्म दिया जो कि जन्मजात विकृति के साथ जन्मा था। नवजात का ऊपर का शरीर सामान्य बच्चों की तरह था, सिर और हाथ सभी अंग सामान्य थे लेकिन नवजात के दोनों पैर पूरी तरह विकसित नही होने के कारण नीचे एक पूंछ नुमा संरचना बन गई थी।

नवजात के जन्म के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने मां और नवजात को शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया था। जिला अस्पताल के एसएनसीयू वार्ड में नवजात को रखा गया था। जहां बीती रात जिला अस्पताल में बच्चे की मौत हो गई। जिसके बाद आज सुबह 5 बजे परिजन बच्चे को लेकर अपने गांव चले गए।

जैसा कि विदित है भोड़न गांव की रहने वाली भावना पाल पत्नी अरविंद्र पाल को प्रसव पीड़ा के बाद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा में शुक्रवार की शाम भर्ती कराया गया था। शाम 7:30 बजे प्रसूता ने एक नवजात को जन्म दिया परन्तु जन्मा बच्चा सामान्य नहीं था। नवजात अविकसित पैदा हुआ था। नवजात सामान्य न होने की वजह से उसे स्वास्थ्य केंद्र मनपुरा से शिवपुरी जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!