शिवपुरी

शिवपुरी क्लब में हुआ RDD ब्लास्ट, NDRF, SDRF की टीम ने रेस्क्यू कर बचाई नागरिकों की जान

शिवपुरी। शहर के शिवपुरी क्लब के आस-पास लोग उस समय हैरानी में पड़ गए, जब एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम द्वारा खतरे के सायरन के साथ घायलों को रेस्क्यू करते हुए देखा। आपको बता दें कि यह सब एक मॉक ड्रिल का हिस्सा था। जिसमे रेडियोएक्टिव ब्लास्ट के हालातों में एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीम कैसे काम करती है यह बताया गया।

मॉक ड्रिल के लिए आज शिवपुरी पहुंची एनडीआरएफ की टीम ने एसडीआरएफ की टीम के साथ मिकलर शहर के शिवपुरी क्लब में, रेडियोएक्टिव ब्लास्ट के समय विपरीत हालातों में से कैसे आम नागरिकों को सुरक्षित निकाला जाए इसका अभ्यास किया। मॉक ड्रिल का नेतृत्व कमांडर ब्रजेश कुमार तिवारी ने किया। शुरुआत में सबसे पहले टीम के सदस्य ने सुरक्षा उपकरणों के साथ पूरे घटना स्थल का निरीक्षण किया और रेडियोएक्टिव क्षेत्र का पता लगाया।

इसके बाद ब्लास्ट में घायल हुए लोगों का पता लगाकर एनडीआरएफ की टीम ने उन्हें रेस्क्यू कर सुरक्षित अस्पताल तक पहुंचाया। एनडीआरएफ 11 वाराणसी के डिप्टी कमांडेंट रामवभन सिंह यादव ने बताया कि हमारी टीम अलग-अलग शहरों में जाकर अपनी मॉक ड्रिल करती रहती है। इसी क्रम आज शिवपुरी में इसका मॉक ड्रिल किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!