शिवपुरी के लाल ITBP सब इंस्पेक्टर रोहित का बिहार में निधन, आज राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

शिवपुरी। शिवपुरी निवासी आइटीबीपी सब इंस्पेक्टर रोहित चौरसिया का सिलीगुढी के अस्पताल में बीमारी के कारण निधन हो गया है। उनके निधन के समाचार से शिवपुरी में शोक की लहर दौड़ गई। दिवंगत रोहित चौरसिया का पार्थिव शरीर सिलीगुढी से प्लेन द्वारा दिल्ली लाया जा रहा है जहां से आइटीबीपी वाहन द्वारा शव को शिवपुरी भेजेंगे। शव आज सुबह सात बजे शिवपुरी आएगा और इसके बाद गार्ड आफ आनर के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रोहित चौरसिया उम्र 40 वर्ष के पिता राधाशरण चौरसिया शिवपुरी में मध्यांचल ग्रामीण बैंक में अधिकारी के पद पर थे। रोहित पूर्णिया बिहार में आइटीबीपी में अपनी सेवायें दे रहे थे। दो दिन पहले पुण्या से आइटीबीपी प्रबंधन ने उनके पिता राधाशरण चौरसिया को सूचित किया कि उनके पुत्र की हालत बहुत खराब है। यह राधाशरण चौरसिया अपने भाई के साथ पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्हें पता चला कि रोहित की गंभीर हालत के कारण उन्हें सिलीगुढ़ी रैफर किया गया है। इसके बाद वह सिलीगुढ़ी पहुंचे तो पता चला कि रोहित का निधन हो गया है। रविवार को उनका पोस्टमार्टम सिलीगुढ़ी में किया गया।