शिवपुरी का लाल अमर शर्मा -30 डिग्री तापमान में देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया, ख़बर मिलते ही छाया मातम

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के खरइ भाट निवासी अमर शर्मा -30 डिग्री तापमान में अपने देश की रक्षा करते हुए शहीद हो गया। इस बात की सूचना जैसे ही जिले वासियों को लगी तो उसके गांव खरइ भाट सहित पूरे जिले के लोगों के चेहरे पर उदासी छा गई। सोशल मीडिया पर सभी लोग अपनी ओर से शिवपुरी के लाल लो श्रद्धाजंलि अर्पित कर रहे हैं।
आपको बता दें शहीद जवान अमर शर्मा शिवपुरी जिले के सिरसौद के खरइ भाट के रहने वाले थे। अमर का जन्म 1996 में हुआ था। पिता पेशे से किसान हैं अमर ने 2015 में छतरपुर में सेना की भर्ती दी थी। जिसके बाद जबलपुर में ट्रेनिंग की और गुवाहाटी में पहली पोस्टिंग मिली थी। इसके बाद अमर की पोस्टिंग लद्दाख के सियाचिन में हुई थी।
सेना में भर्ती होने के बाद 2020 में अमर की शादी हुई थी। 26 साल के अमर शर्मा सियाचिन में तैनात थे। जहां हाड़ कंपा देने वाली सर्दी -30 डिग्री में वह दुश्मनों से देश की रक्षा के लिए डटे हुए थे। ड्यूटी के दौरान हॉर्ट अटैक से अमर का निधन हो गया। परिजनों को बुधवार शाम आर्मी हेड क्वार्टर से बेटे के निधन की सूचना मिली, जिसके बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।