शासकीय स्कूल में 12वी में प्रथम स्थान लाने वाली छात्राओं को मिलेगी ई स्कूटी

शिवपुरी। मुख्यमंत्री कौशल अप्रेंटिसशिप योजना अभूतपूर्व है। इसमें ₹1000 करोड़ का प्रावधान किया गया है, इससे 1 लाख युवाओं को लाभ मिलेगा। मुख्यमंत्री बालिका स्कूटी योजना के तहत शासकीय स्कूलों में कक्षा 12वीं में प्रथम स्थान लाने वाली बेटियों को ई-स्कूटी प्रदान की जाएगी।
रोजगार के लिए 1 लाख से अधिक सरकारी पदों पर भर्तियां चल रही हैं। इसके अतिरिक्त स्वरोजगार के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति जैसी योजनाओं के लिए पर्याप्त राशि का प्रावधान बजट में किया गया है।
युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए भोपाल में संत रविदास ग्लोबल स्किल पार्क बन रहा है, उसी तर्ज पर ग्वालियर, जबलपुर, सागर और रीवा में बड़े स्किल सेंटर स्थापित किए जाएंगे।
कृषि के लिए ₹53 हजार 964 करोड़ का प्रावधान बजट में किया गया है, विशेष रूप से ऐसे किसान जो डिफाल्टर हो गए थे, उनके कर्ज का ब्याज सरकार भरेगी ताकि शून्य प्रतिशत ब्याज पर किसानों को फिर से कर्ज मिल सके, इसके लिए ₹2500 करोड़ का प्रावधान किया गया है।