शांति समिति की बैठक में दिए निर्देश: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट को शेयर या लाइक न करें।

शिवपुरी। जिला शिवपुरी मे आज दिनांक 21 अगस्त 2022 को पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल निर्देशन मे समस्त थानों पर शांति समिति की बैठक ली जा रही है। आज के दौर मे सोशल मीडिया लोगों की जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुका है, जिसके कई फायदे हैं तो साथ मे नुकशान भी हैं।
इसी क्रम मे कुछ लोग आपत्तीजनक पोस्ट करके सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश करते हैं । शिवपुरी पुलिस द्वारा सामाजिक सौहार्द भाईचारा बनाये रखने हेतु सभी थानों मे शांति समिति एवं लोगों को बुलाकर बैठक ली एवं शोसल मीडिया के माध्यम से आपत्तीजनक पोस्ट करने बालों की सूचना पुलिस को देने के लिये बताया।
लोगों को समझाइस दी कि यदि आप किसी प्रकार की आपत्तीजनक पोस्ट देखें तो उसे लाईक, शेयर न करें और ऐसे व्यक्ति की सूचना पुलिस को दें जिससे उस व्यक्ति पर कार्यवाही की जा सके। शिवपुरी पुलिस द्वारा लोगों को सोशल मीडिया का इस्तेमाल सही कामों के लिये करने की समझाइस दी व किसी भी माध्यम से किसी के धर्म, सम्प्रदाय, जाति आदि के बारे टिप्पणी नहीं करने के लिये लोगों को जागरुक किया।