शिवपुरी
शहर मे त्योहारों की भीड़ एवं आवाजाही के मद्देनजर ट्रेक्टर ट्रॉलियों का प्रातः 9 बजे से रात 9 बजे तक प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा

शिवपुरी। यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से संचालित करने के लिये शहर मे कई पहलुओं पर कार्यवाही करते हुये यातायात थाना प्रभारी रणवीर यादव द्वारा शहर मे संचालित ट्रेक्टर ट्रालियों की आवाजाही पर यातायात पुलिस द्वारा दिनांक 11-10-2025 को थाना यातायात पर फड़ एवं ट्रैक्टर ट्रॉली संचालकों की बैठक ली थी, जिसमें उन्हें सुबह 9:00 बजे से रात्रि 9:00 बजे तक शहर के मुख्य क्षेत्र में ट्रैक्टर ट्राली के प्रवेश पर प्रतिबंध के संबंध में अवगत कराया गया था।
आज यातायात पुलिस द्वारा झांसी तिराहा, पोहरी चौराहा एवं ग्वालियर बायपास पर बैरिकेट्स एवं बैनर लगाकर ट्रैक्टर ट्रॉलियों का प्रवेश शहर के मुख्य क्षेत्र में बंद कर दिया है।