कल रिमझिम तो आज झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत, ऐसा ही रहेगा मौसम- Shivpuri News

शिवपुरी। शहर सहित पूरे अंचल ने पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने के चलते एक बार फिर मौसम में बदलाव हुआ है। मंगलवार सुबह हुई रिमझिम बारिश से मौसम सुहावना हो गया। दिनभर बादलों की लुकाछिपी के चलती रही। शाम होते ही एक बार फिर आसमान पर काले घने बादल छा गये और झमाझम बारिश शुरू हो गई।
मौसम विभाग का कहना है कि बंगाल व अरब सागर में निर्मित पश्चिमी विक्षोभ के चलते अंचल के मौसम में बदलाव देखने को मिल रहा है। उत्तर भारत के रास्ते अंचल में हवा के साथ आ रही नमी के चलते आगामी तीन दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। बारिश के लिए परिस्थितियां पूरी तरह से अनुकूल बनी हुई हैं। वहीं आगामी 24 घंटों के दौरान बादलों की आवाजाही और बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलेगी।
मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अरब सागर से मिलने वाली नमी को लेकर अंचल में सिस्टम एक्टिव है, सिस्टम के एक्टिव होने से आसमान में बारिश वाले बादलों की आवाजाही लगातार बनी होने के साथ ही तटीय ओडिशा और बंगाल की खाड़ी के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र और चक्रवात भी शहर से गुजर रही ट्रफ लाइन का साथ मिलने से आगामी 24 घंटे के दौरान हल्की से तेज बारिश होने की संभावना है।