शहर में इन 5 रूट पर मिलेगी सिटी बस की सुविधा, बस संचालकों के आवेदन आमंत्रित- Shivpuri News

शिवपुरी। अभी सिटी बस के लिए रूट निर्धारित किए गए हैं। कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी ने अपील की है जो बस संचालक शहर में सिटी बस संचालित करना चाहते हैं, वह ऑनलाइन आवेदन करें और परिवहन विभाग से परमिट लेकर सिटी बस संचालित कर सकते हैं। इसमें 5 रुट चिन्हित किये गए हैं।
जिनमें कठमई फोरलेन से ककरवाया फोरलेन व्हाया मेडिकल कॉलेज, ग्वालियर चौराहा, व्ही.आई.पी. रोड, बाबू क्वाटर रोड, जलमंदिर रोड, माधव चौक चौराहा, गुरुद्वारा, झाँसी तिराहा, गुना चौराहा से बड़ौदी।
दूसरा रेल्वे स्टेशन से बाकड़े हनुमान व्हाया-पोहरी चौराहा, कलेक्ट्रेट, तात्याटोपे पार्क, गुरुद्वारा, माधव चौक, विष्णु मंदिर, दो बत्ती चौक, क्षेत्रीय टूरिस्ट विलेज भदैयाकुण्ड, माधव नेशनल पार्क मार्ग है।
तीसरा पोहरी चौराहा से पोहरी चौराहा व्हाया-ग्वालियर वायपास, करौदी सम्वेल, भूतपुलिया, क्षत्रीय टूरिस्ट विलेज, मोदीउपवन, मुक्तिधाम, आई.टी.आई., गुना चौराहा, फतेहपुर चौराहा, नवाव साहव रोड तक है।
चौथा करौदी सम्वेल से छब्बीस नम्बर कोटी व्हाया-साइंस कॉलेज, फिजीकल रोड, विष्णुमंदिर, नीलघर चौराहा, बड़ा बाजार, आई.टी.आई, झाँसी तिराहा, टोगरा रोड है।
पांचवा करौदी सम्वेल से छब्बीस नम्बर कोटी व्हाया- झीगुरा, बाबू क्वाटर, जलमंदिर रोड, हंस बिल्डिंग, अनाज मंडी, अस्पताल चौराहा, नगर पालिका, नवाब साहब रोड, लालमाटी रोड संचालन के लिए चिन्हित की गई है।