शिवपुरी

शहर में अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के चलते शहर के इन मार्गों पर बन्द रहेगा आवागमन, इन रास्तों पर जाने से बचें

शिवपुरी। अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया के दौरान यातायात एवं मार्ग व्यवस्था इस प्रकार रहेगी।

1. परशुराम तिराहे से दो बत्ती तक आम जनता के लिए आवागमन बंद रहेगा एवं जिनके वहां पर निवास है उन्हें चेकिंग(पूछताछ)के बाद प्रवेश दिया जा सकेगा। यह डायवर्सन दिनांक 03-08-2025 से 14-08-2025 तक रहेगा। शेष सभी मार्ग चालू रहेंगे।

2. करौंदी संपवेल एवं धर्मवीर घाटी की तरफ से फिजिकल क्षेत्र की ओर भारी वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।

3. अग्निवीर भर्ती प्रक्रिया में आने वाले सभी अभ्यर्थियों के लिए वाहन पार्किंग व्यवस्था साइंस कॉलेज ग्राउंड में रखी गई है।

4. भर्ती प्रक्रिया में सम्मिलित होने वाले सभी अभ्यर्थी सिटी प्लाजा(फिजिकल कॉलेज के सामने) में इकट्ठे होंगे। वहां से लाइन लगाकर गेट नंबर 2 से फिजिकल कॉलेज में प्रवेश करेंगे।

5. अग्नि वीर भर्ती प्रक्रिया को देखते हुए शहर के प्रत्येक चौराहे एवं तिराहे पर पुलिस बल तैनात किया है हर क्षेत्र में मोबाइल पेट्रोलिंग पार्टी लगाई गई है सभी अभ्यर्थी सीसीटीवी कैमरे के निगरानी में रहेंगे। बस स्टैंड एवं रेलवे स्टेशन पर अधिक संख्या में फोर्स लगाया गया है।

नोट:- सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यह अग्निवीर भर्ती ओपन भर्ती नहीं है इसमें वही अभ्यर्थी आ रहे हैं जिन्होंने लिखित परीक्षा पास कर ली है और जिन्हें सेना द्वारा शारीरिक टेस्ट(फिजिकल टेस्ट) के लिए एडमिट कार्ड जारी किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!