शहर के वार्ड क्र.12 से चुनाव हारे प्रत्याशी की प्रताड़ना से परेशान वार्ड वासियों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई।

शिवपुरी। अपना शिकायती आवेदन लेकर कोतवाली थाना पहुंचे वार्ड क्रमांक 12 मनियर वासियों ने बताया कि नगरपालिका शिवपुरी से पार्षद पद पर खड़ा हुआ प्रत्याशी संजय राठौर पुत्र श्री हुकुमचंद राठौर जो कि चुनाव हार गया है। उसके द्वारा हमारे जाटव समाज के लोगों को, आये दिन मानसिक एवं शारीरिक रूप से परेशान व प्रताड़ित करता है।
जातिसूचक शब्दों से अपमानित करने व जान से मारने की धमकी व झूठे प्रकरणों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। और बोल रहा है कि, तुमने मुझे वोट नहीं दिये इसलिए में हार गया और अब मैं तुम्हारा वार्ड में रहना मुश्किल कर दूंगा व मेरे आगे जो वोर लगा है, उसमें से पीने के लिये पानी नहीं भरने दूंगा।
उक्त घटना आज की है जब हम सभी वार्ड वासी मनियर पार्क में बैठे थे कि वहां पर एकाएक संजय राठौर आया और बोला कि तुम इस पार्क पर नहीं बैठ सकते है, व बोर से पानी नहीं भर सकते अगर तुम यहां पर आये तो इसके बुरे परिणाम होगें और मां बहन की एवं जातिसूचक शब्दों से अपमानित किया गया।
हम वहां से भागकर बचे, नहीं तो ये हमारे साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित कर सकता था। फरियादियों का कहना है उक्त संजय राठौर एक राजनैतिक प्रभाव वाला, पैसे वाला एवं शक्तिशाली व्यक्ति है, इसलिए इसके विरूद्ध कार्यवाही की जाए व हमारी जान-माल की रक्षा की जाए।