राष्ट्रीय
शर्त के 500 रूपये हारने पर सिर कलम कर की हत्या, आरोपी कटा सिर लेकर थाने पहुंचा।

असम। खबर असम के सोनितपुर से है जहां एक शख्स ने एक युवक की सिर कलम कर हत्या इसलिए कर दी क्योंकी वह शर्त हारने के बाद 500 रूपये की मांग कर रहा था। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा।
जानकारी के अनुसार असम के सोनितपुर ग्रामीण क्षेत्र के निवासी तुनीराम और हेमराज के बीच फुटबॉल मैच को लेकर 500 रूपये की शर्त लगी थी। जिसमे तुनीराम शर्त हार गया और हेमराज बार बार पैसे की मांग कर रहा था। जिसके चलते तुनीराम ने हेमराज का सिर कलम कर उसकी हत्या कर दी और हत्या के बाद कटा हुआ सिर लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।