शिवपुरी
शनिवार को शहर के इन क्षेत्रों में 5 घण्टे बन्द रहेगी बिजली की सप्लाई, देखें नाम

शिवपुरी। आवश्यक रखरखाव का कार्य किए जाने हेतु 33 के.व्ही. बालाजीधाम, 33 के.व्ही. डाकबंगला फीडर एवं 33 के.व्ही. खरई फीडर से संबंधित समस्त क्षेत्रों में 16 दिसंबर को विद्युत प्रवाह बंद रहेगा।
16 दिसम्बर को 33 के.व्ही. बालाजीधाम एवं 33 के.व्ही. डाकबंगला फीडर के 11 के.व्ही.हाउसिंग बोर्ड फीडर, कत्थामिल एवं एसएएफ फीडर के बंद रहने से प्रातः 11 से शाम 4 बजे तक मेडीकल कॉलेज, तात्याटोपे नगर, ठकुरपुरा, द्वारिकापुरी, न्यू दर्पण कॉलोनी, ग्वालियर बायपास क्षेत्र, तुलसी कॉलोनी, कत्थामिल के आसपास का क्षेत्र, नौहरी-बछौरा एवं एसएएफ से जुड़े समस्त क्षेत्र तथा 33 के.व्ही. डाक बंगला एचटी उपभोक्ता प्रभावित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह विद्युत कटौती 17 दिसंबर को की जानी थी जो पीएससी परीक्षा होने के कारण 16 दिसंबर को की जा रही है।