शिवपुरी

व्यापारियों के सहयोग से टेकरी शराफा बाजार मे सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित, एसपी ने किया औपचारिक उद्दघाटन

शिवपुरी। पुलिस अधीक्षक शिवपुरी ने व्यापारी संघ के सहयोग से टेकरी शराफा बाजार में लगाये सीसीटीव्ही कैमरों का औपचारिक रुप से उद्दघाटन किया। सुरक्षा को ध्यान मे रखते हुये कलेक्टर अक्षय कुमार एवं पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल द्वारा व्यापारी संघ से बात करके बाजार के मुख्य जगहों पर सीसीटीव्ही कैमरे स्थापित करने का प्रस्ताव रखा था, जिस पर से सराफा एशोसिएशन, कपड़ा व्यापारी संघ एवं रेडीमेड एण्ड होजरी एशोसिएसन शिवपुरी के सहयोग से शिवपुरी बाजार के व्यस्त रहने बाले टेकरी के दोनों चौराहों पर 2-2 कैमरे कुल 04 सीसीटीव्ही कैमरों को दीवाली से पहले ही लगाया गया है।

सीसीटीव्ही कैमरों के माध्यम से सराफा बाजार, टेकरी मार्केट जैसे मुख्य मार्केट जगहों पर नजर रखी जा सकती है। इन सीसीटीव्ही कैमरों को पुलिस कन्ट्रोल रुम शिवपुरी से कन्ट्रोल किया जा रहा है जिसमें टेकरी बाजार की फोटो लाइव देखी एवं फुटेज को स्टोर भी किया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक द्वारा आज टेकरी पर पहुंच कर सीसीटीव्ही का औपचारिक उद्दघाटन करके सभी व्यापारी संघ को पुष्प देकर उनके इस नेक कार्य के लिये धन्यवाद किया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल, एसडीओपी अजय भार्गव, कपड़ा एशोसिएसन से राजीव निगोती, अजय सांखला, विवेक पाठक, नवीन भंसाली, सराफा एशोसिएसन से मनीष अग्रवाल, तेजमल सांखला, रेडीमेड एण्ड होजरी एशोसिएसन से कुलदीप जैन, रुपेश वंशल, गौरव खंडेलवाल, प्रदीप गोयल, टिंकल जैन, सतीष वंसल, मयंक अग्रवाल, राजेन्द्र अग्रवाल, थाना प्रभारी कोतवाली निरी. सुनील खेमरिया, प्रभारी कन्ट्रोल रुम उनि. बिजेन्द राजपूत, उनि. अरविन्द छारी, उनि. सुमित शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!