वीरेन्द्र रघुवंशी आज एक सैंकड़ा कार्यकताओं के साथ भोपाल में कमलनाथ के समक्ष थामेंगे कांग्रेस का दामन

शिवपुरी। कोलारस विधानसभा विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी ने गुरूवार की सुबह अपने निवास पर प्रेस वार्ता कर भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और फिलहाल किसी पार्टी में नही जाने की बात के साथ सभी समर्थकों से साथ चर्चा कर अंतिम निर्णय लेने की बात की थी।
बताया जा रहा है कि इस्तीफे के 48 घण्टे बाद शनिवार की सुबह 11 बजे कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी करीब एक सैंकड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ भोपाल प्रदेश कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ एवं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के समक्ष कांग्रेस की सदस्यता लेंगें।
कोलारस विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी भाजपा से इस्तीफा देने के बाद शनिवार की सुबह 11 बजे करीब एक सैंकड़ा भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कांग्रेस का दामन थामेंगें। विधायक वीरेन्द्र रघुवंशी के समर्थको का कहना है कि वीरेन्द्र रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस से उम्मीदवार होंगें। शनिवार को कांग्रेस से सदस्यता लेने के साथ ही वीरेन्द्र रघुवंशी शिवपुरी विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय भूमिका में आ जाएंगे।