शिवपुरी
विकलांग युवक की सांप के काटने से मौत, पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भेजा

शिवपुरी। ख़बर जिले के बैराड थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम मामौरा खालसा से है जहां आज सुबह युवक को सांप ने काट लिया, जिसे परिजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है ।
जानकारी के अनुसार कुबेर धाकड पुत्र रामचरण धाकड उम्र 32 साल निवासी ग्राम मामौरा खालसा आज सुबह जब सो कर उठा तो घर की कच्ची दीवाल में बने छेद मे छिपकर बैठे सांप ने युवक को काट लिया। जिसके बाद परिजन उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां जांच के बाद डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर बॉडी को पीएम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई ने बताया कि मृतक अपने माता पिता और भाइयों के साथ रहता था। विकलांग होने कारण उसकी शादी नही हुई थी।