शिवपुरी
वर्मा कॉलोनी निवासी 14 वर्षीय बालक की कूलर से करंट लगने से मौत- Shivpuri News

शिवपुरी। आज सुबह शहर की वर्मा कॉलोनी निवासी एक 14 साल के मासूम की कूलर से करंट लगने से मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार वर्मा कॉलोनी निवासी कमर लाल पाल ट्रक ड्राइवरी का काम करता है। कमर लाल के 3 बच्चों में अभिषेक उम्र 14 साल सबसे छोटा था। अभिषेक अपने भाई, बहन के साथ घर के कमरे में सोया हुआ था।
इसी दौरान रात करीब 3 बजे अभिषेक पाल का हाथ कूलर में दौड़ रहे तेज बिजली के करंट के संपर्क में आ गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। परिजन रात में ही अभिषेक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया।