शिवपुरी
वन विभाग की 100 बीघा भूमि पर कार्यवाही कर अतिक्रमण मुक्त कराया- Shivpuri News

शिवपुरी। वन विभाग ने करैरा रेंज मे वन विभाग की करीब 100 बीघा जमीन पर दर्जन भर लोगों ने कब्जा कर रखा था इसकी सूचना पर वन विभाग की टीम ने इस पर कार्यवाही करते हुए जमीन से अतिक्रमण हटाकर उसे अतिक्रमण मुक्त कराया।
जानकारी के अनुसार शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के अमोला पुल के पास स्थित कीमती जमीन पर दर्जन भर लोगों ने कब्जा कर लिया था। उस पर बागड लगाकर खेती की जा रही थी। जब इसकी सूचना वन विभाग को लगी तो आज पुलिस बल के साथ पहुंचकर रेंजर अनुराग तिवारी ने वन भूमि पर लगी बागड को जेसीबी से हटवाया और जमीन को जोतकर की जा रही खेती से वन भूमि को अतिक्रमण से मुक्त कराया।