मध्यप्रदेश
वन रक्षक परीक्षा के फॉर्म 20 जनवरी से 3 फरवरी तक भरे जाएंगे, इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

भोपाल। वनरक्षक, क्षेत्र रक्षक (कार्यपालिक) वन विभाग और जेल प्रहरी के पदों पर भर्ती के लिए एम्प्लाइज सिलेक्शन बोर्ड ने कम्बाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2023 के लिए फॉर्म जमा करने की तारीख घोषित कर दी है।
इसके तहत 20 जनवरी से 3 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जा सकेंगे। यह परीक्षा 11 मई से शुरू होगी। इसके बाद ग्रुप 4 के लिए असिस्टेंट ग्रेड 3 स्टेनोटाइपिस्ट, स्टेनोग्राफर और अदर पोस्ट कंबाइंड रिक्रूटमेंट टेस्ट 2023 के ऑनलाइन फॉर्म 6 से 20 मार्च तक भरे जाएंगे। यह परीक्षा 5 अगस्त से शुरू होगी।