वनकर्मियों पर हमला करने वालों के घरों पर चला प्रशासन का बुलडोजर, 12 मकान ज़मीदोज़

शिवपुरी। जिले के सतनवाड़ा रेंज की चिटौरा चिटौरी बीट पर बीते रोज वन भूमि पर कब्जा करने वाले लोगों पर कार्यवाही कर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने गए वन अमले पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। हमले में पांच वनकर्मी घायल हो गए थे।
आज सोमवार को वन विभाग, पुलिस और राजस्व की संयुक्त टीम ने वन कर्मियों पर हमला करने वाले लोगों के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला दिया। इस कार्यवाही में 2 पक्के मकान, 10 कच्चे मकान और कब्जा युक्त वनभूमि पर बुलडोजर चलाकर वन भूमि को कब्जा मुक्त कराया गया।
यह था मामला
रविवार को वन विभाग को सूचना मिली कि कुछ लोग वन विभाग की भूमि पर ट्रेक्टर चलाकर अतिक्रमण करने का प्रयास कर रहें हैं। शिकायत मिलने पर वन विभाग के कर्मचारी सतनवाड़ा रेंज के चिटौरा चिटौरी रेंज पर पहुंचे और उनका ट्रेक्टर जब्त कर उन्हें भूमि से बाहर करने का प्रयास किया तो करीब 2 दर्जन गुर्जर समुदाय के लोगों ने डिप्टी रेंजर विष्णु सैन सहित 5 वन कर्मियों पर हमला बोल दिया। सूचना मिलने पर जब रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची तो सभी घायल वन कर्मी घायल अवस्था मे इधर उधर पड़े हुए थे। घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था।