लोन के 15 रुपये जमा नही किए तो एक साल में 10000 का ब्याज लगाया, जनसुनवाई में की शिकायत

शिवपुरी। जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर आए युवक ने बताया कि उसने लोन के 15 रुपये जमा नही किए तो बैंक कर्मचारी फरियादी से एक साल का 10000 रुपये ब्याज भरने की बात कह रहे हैं। जबकी युवक का कहना है कि उसने 1 साल पहले ही लोन की अंतिम किश्त जमा कर दी थी।
मंगलवार को आयोजित जनसुनवाई में वीर सावरकर कॉलोनी निवासी युवक आकाश जैन ने बताया की उसने सिंडिकेट बैंक से कुछ साल पहले लोन लिया था। जिसका अंतिम भुगतान 114663 रुपये उसने 2021 में कर दिया था। कुछ समय बाद जब युवक बैंक में अपने पैसे निकालने गया तो उसके एकाउंट में जमा 5000 रुपये कट चुके थे।
इसकी शिकायत आकाश ने बैंक में की तो उन्होंने बताया कि पहले जो मैनेजर था उसने आपका लोन क्लोज नही किया। बैंक कर्मचारी ने अंदर मैनेजर से बात की जिसके बाद उसने कहा कि आपने लोन के 15 रुपये जमा नही किए जिस कारण आपका लोन क्लोज नही हुआ है, और 5000 रुपये और ब्याज के रूप में आपको जमा करना पड़ेगा। इसकी शिकायत आज फरियादी ने जनसुनवाई में कलेक्टर के नाम शिकायती आवेदन देकर की।