लोकसभा चुनाव: गुना संसदीय क्षेत्र से अब तक 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में, 22 अप्रैल नाम वापसी के लिये आखिरी दिन

शिवपुरी। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 04 गुना संसदीय क्षेत्र में प्राप्त हुए नाम-निर्देशन पत्रों की शनिवार 20 अप्रैल को संवीक्षा की गई। जाँच में सभी 17 उम्मीदवारों के नामांकन सही पाए गए। अभी तक 17 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। अब 22 अप्रैल को नाम वापस का समय रहेगा। इनमें से कितने उम्मीदवार निर्वाचन में रहेंगे, यह 22 अप्रैल को नाम वापसी के बाद स्पष्ट होगा। नाम वापसी के लिए 22 अप्रैल आखिरी दिन है।
कलेक्टर एवं रिटर्निंग अधिकारी रवींद्र कुमार चौधरी ने भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों के तहत विधिवत नाम-निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। कलेक्ट्रेट न्यायालय स्थित रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में हुई संविक्षा के दौरान सहायक रिटर्निंग अधिकारी शिवदयाल धाकड़ भी मौजूद रहे। इस जांच प्रक्रिया में प्रत्याशीगण अथवा उनके द्वारा अधिकृत प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।
अभी तक इन 17 उम्मीदवारों ने भरे नामांकन फार्म
1 ज्योतिरादित्य सिंधिया – भारतीय जनता पार्टी – जिला ग्वालियर
2 यादवेंद्र सिंह – इंडियन नेशनल कांग्रेस – जिला अशोकनगर
3 धनीराम – बहुजन समाज पार्टी – ग्राम सतेरिया जिला शिवपुरी
4 करन सिंह – आजाद समाज पार्टी – दुर्गापुर बामौर जिला शिवपुरी
5 मनीष श्रीवास्तव – कम्युनिस्ट – वार्ड क्रमांक 17 गुना
6 महेंद्र जैन – भारतीय राजनीतिक विकल्प पार्टी – वार्ड क्रमांक10 कृष्णपुरम शिवपुरी
7 मोहम्मद जावेद अंसारी – राष्ट्रीय जन सेवा पार्टी – चंदेरी
8 दशरथ सिंह चौहान – राष्ट्रीय समाज पार्टी – पिछोर जिला शिवपुरी
9 किसना – निर्दलीय – ग्राम बड़ागांव अशोकनगर
10 राकेश कुमार जैन – निर्दलीय – वार्ड 5 कोर्ट रोड शिवपुरी
11 चंद्रजीत सिंह यादव – निर्दलीय – ग्राम सारेठा गुना
12 गजानंद कुशवाह – निर्दलीय – गुना
13 हेमंत सिंह कुशवाहा – निर्दलीय – वार्ड क्रमांक 7 गुना
14 मनोज – निर्दलीय – ग्राम डबिया जिला शिवपुरी
15 कंछेदी लाल – महानवादी पार्टी – ग्राम डेगरा विदिशा
16 मोहन कैथोरिया – निर्दलीय – बीना
17 मनमोहन शर्मा – निर्दलीय – मुरैना
नाम वापसी के लिये 22 अप्रैल आखिरी दिन
अपरान्ह 3 बजे से पहले देनी होगी नाम वापसी की सूचना: भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित लोकसभा निर्वाचन कार्यक्रम के तहत 04 गुना लोकसभा संसदीय क्षेत्र में नाम वापसी के लिये सोमवार 22 अप्रैल आखिरी दिन है। कोई भी उम्मीदवार इस दिन अपरान्ह 3 बजे से पहले नाम वापसी की सूचना रिटर्निंग अधिकारी को दे सकता है। तीन बजे के बाद नाम वापसी की सूचना विधिमान्य नहीं होगी।
नाम वापसी की सूचना उम्मीदवार द्वारा स्वयं या उनके द्वारा लिखित रूप में अधिकृत उसका कोई प्रस्तावक अथवा निर्वाचन अभिकर्ता द्वारा दी जा सकती है। नाम वापसी की सूचना चुनाव आयोग द्वारा निर्धारित प्रारूप में देनी होगी, जिस पर उम्मीदवार के हस्ताक्षर होना आवश्यक है। कलेक्ट्रेट स्थित कलेक्टर न्यायालय में स्थापित रिटर्निंग ऑफीसर के कक्ष में नाम वापसी की प्रक्रिया संपादित होगी। नाम वापसी की प्रक्रिया के बाद रिटर्निंग अधिकारी द्वारा चुनाव मैदान में शेष रहे अभ्यर्थियों की सूची सूचना पटल पर प्रकाशित की जायेगी।