शिवपुरी
लूट के इरादे से घर मे घुसे युवक ने 90 वर्षीय वृद्धा पर किया जानलेवा हमला, आरोपी गिरफ्तार

शिवपुरी। सुरवाया थाना अंतर्गत ग्राम गढ़ीबरोद में एक 90 साल की वृद्धा पर लूट की नियत से जानलेवा हमला किया गया।
जानकारी के अनुसार 90 वर्षीय वृद्धा जब अपने घर पर थी तभी सुबह 9 बजे आकाश धाकड़ नामक युवक घर में घुस आया और उसने वृद्धा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया उसके बाद हंसिया से उसकी गर्दन पर प्रहार किए जिससे वृद्धा घायल हो गई।
इसके बाद वृद्धा के होश में आने पर उनके बयानों के आधार पर पुलिस ने आकाश धाकड़ पर धारा 307 का मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है वहीं आरोपी के परिजनों ने कहा कि आकाश को झूठा फंसाया जा रहा है, घटना के समय वह वहां मौजूद नहीं था।