लुधावली बायपास पर घर के ऊपर ट्रक पलटने से माँ-बेटी की मौत, 2 घायल

शिवपुरी। आज शाम लुधावली बायपास पर लहसुन से भरा एक ट्रक बेकाबू होकर एक कच्चे मकान के ऊपर पलट गया। घर के बाहर ठंड से बचने के लिए आग जलाकर बैठे लोग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे में 2 की मौत हो गई, जबकि 2 लोग घायल हो गए।
लुधावली बायपास पर जिस घर के ऊपर ट्रक पलटा वह अमर आदिवासी का बताया जा रहा है। हादसे के वक्त शाम करीब 4 बजे उसकी पत्नी हरकंवर आदिवासी उम्र 35 साल, बेटी सरोज उम्र 13 साल, बेटी काजल उम्र 15 साल ठंड से बचने के लिए आग ताप रहे थे। बताया जा रहा है तभी कार को बचाने के फेर में वहीं से गुजर रहा ट्रक RJ 11 GC 9423 बेकाबू होकर पलट गया।
घटना की जानकारी मिलते ही आईटीबीपी के जवान मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू शुरू किया। जवानों ने ट्रक के नीचे दबे लोगों को निकाला। क्रेन की मदद से दुर्घटनाग्रस्त ट्रक को सड़क से हटाया गया। ट्रक के पलटने से घर पूरी तरह से जमींदोज हो गया। हादसे में मां हरकुंअर और बेटी सरोज की दबकर मौत हो गई। जबकि एक युवक घायल हो गया। ट्रक चालक भी गंभीर रूप से घायल हो गया।