शिवपुरी

ladli behna yojana के कार्य में लापरवाही बरतने पर 8 अधिकारियों और 7 शिक्षकों को नोटिस जारी

शिवपुरी। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु ग्राम पंचायतों में शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। इन शिविरों में पात्र महिलाओं को योजना से लाभांवित किए जाने हेतु आवेदन जमा करने के लिए अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दायित्व सौंपे गए है। उक्त कार्य में लापरवाही बतरने पर कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा एक प्रधानाध्यापक एवं 6 प्राथमिक शिक्षक के विरूद्ध कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

जारी नोटिस की कार्यवाही शा.प्रा.विद्यालय देवरी के प्रधानाध्यापक प्रकाशचन्द्र जाटव, शा.प्रा.विद्यालय खैरोदा के प्रा.शि. किशनलाल रजक, शा.प्रा.विद्यालय देवरा के प्रा.शि. द्वारका प्रसाद शर्मा, शा.प्रा.विद्यालय देवराचक्क के प्रा.शि.ब्रजेश सिंह यादव, शा.प्रा.विद्यालय के प्रा.शि. लल्लूराम, शा.प्रा.विद्यालय के प्रा.शि. प्रान सिंह यादव, शा.प्रा.विद्यालय के प्रा.शि. विनोद कुमार शर्मा के विरूद्ध की गई है। इसके साथ ही योजना अंतर्गत प्रगति तत्काल तीव्रगति से कराए जाने के निर्देश दिए है।

दो अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी:
कलेक्टर रविंद्र कुमार चौधरी द्वारा नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं जिन्हें अपने क्षेत्र में भ्रमण कर योजना की प्रगति की निगरानी करने के निर्देश दिए गए हैं। जनपद पंचायत नरवर की ग्राम पंचायत अंदौरा, सुनारी, सिलरा, पीपलखाड़ी, राजपुर एवं ढिगवास में योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत न्यूनतम प्रगति होने पर उपसंचालक कृषि यू.एस.तोमर तथा जनपद पंचायत शिवपुरी की ग्राम पंचायत गुरावल, इमलिया, बम्हारी, सतनवाड़ाखुर्द, सेवड़ा, सकलपुर, रामपुरधमकन, धोलागढ़ एवं ठेह में योजना के क्रियान्वयन में अपेक्षाकृत न्यूनतम प्रगति होने पर सहायक संचालक उद्यानिकी एस.एस.कुशवाह को कारण बताओ नोटिस जारी किए गए है।

6 अधिकारियों को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश:
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना 2023 के सफल क्रियान्वयन के लिए जनपद पंचायतों में बनाये गये ग्राम पंचायतों के क्लस्टर की मॉनिटरिंग, आवश्यक समन्वय हेतु नियुक्त किये गये नोडल अधिकारियों की अपर कलेक्टर एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत द्वारा गतदिवस गूगल मीट आयोजित की गई थी।
उक्त गूगल मीट के दौरान लोक निर्माण विभाग के धर्मेन्द्र यादव, पीएमजीएसवाय के सहायक प्रबंधक वी.के.श्रीवास्तव, लोअर परियोजना बामोरकला के कार्यपालन यंत्री पंकज सेंगर, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खनियांधाना के सहायक यंत्री एच.आर.बिरवैया, जनजातीय कार्य विभाग के उपयंत्री नरेन्द्र गुप्ता, मत्स्य विभाग के सहायक संचालक मनोज अग्रवाल कोअनुपस्थित रहने पर संबंधित को 3 दिवस में स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!