लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन दोनो फिल्मों ने एक दिन में कितनी कमाई की

मनोरंजन। कल गुरुवार को सिनेमाघरों में दो बड़े स्टारों की फिल्म रिलीज हुई जिसमें से एक फिल्म है लाल सिंह चड्ढा जिसमें फिल्म स्टार आमिर खान और करीना कपूर मुख्य भूमिका में है वही दूसरी फिल्म रक्षाबंधन गुरुवार को रिलीज हुई रक्षाबंधन में स्टार अक्षय कुमार और भूमि पेडनेकर मुख्य भूमिका में है।
वैसे तो यह दोनों फिल्में कुछ समय से सोशल मीडिया पर कुछ लोगों द्वारा बॉयकॉट की जा रही थी, वहीं कुछ लोग इनके समर्थन में भी नजर आ रहे थे। गुरुवार को रक्षाबंधन का त्यौहार था इसी दिन दोनों फिल्में रिलीज हुई आपको बता दें इससे पहले आमिर खान की 2018 में आने वाली फिल्म ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फ्लॉप साबित हुई थी। बात करें अक्षय कुमार की तो इससे पहले रिलीज हुई फिल्म बच्चन पांडे फ्लॉप साबित हुई थी वही सम्राट पृथ्वीराज भी कोई खास कमाल नहीं कर पाई थी।
पहले दिन रक्षाबंधन के त्यौहार पर आमिर खान की फिल्म लाल सिंह चड्डा ने 11.50 करोड़ की कमाई की तो वहीं अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन ने एक दिन में 8.20 करोड रुपए की कमाई की। हालांकि अक्षय कुमार की फ़िल्म रक्षाबंधन एक कम बजट वाली फिल्म है। अब देखना होगा कि आने वाले वीकेंड के दिनों में कौन सी फ़िल्म क्या कमाल करती है।