रोजगार सूचना: मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड (अदाणी सोलर) द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव 31 जनवरी को, सैलरी 16000

शिवपुरी। मुंद्रा सोलर प्राइवेट लिमिटेड (अदाणी सोलर) द्वारा प्लेसमेंट ड्राइव 31 जनवरी को प्रातः 10 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी में आयोजित किया जाएगा। इस ड्राइव में 18 से 28 वर्ष के पुरूष उम्मीदवार भाग ले सकते है।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य नीरज गुप्ता ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में उम्मीदवार को बीएससी, बीए, बीकॉम, इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, एमएमव्ही, डीजल मैकेनिक, इलेक्ट्रोनिक, मशीनिस्ट, वेल्डर, इंस्ट्रूमेंट एवं समस्त टेक्निकल ट्रेड से आईटीआई तथा मैकेनिकल, इलेक्ट्रोरल, इलेक्ट्रॉनिक्स, टेली कम्युनिकेशन एवं केमिकल में डिप्लोमाधारी होना आवश्यक है।
आईटीआई, बीए, बीकॉम से चयनित उम्मीदवार के लिए प्रतिमाह 15475 रूपए का मानदेय तथा डिप्लोमा अथवा बीएससी से चयनित उम्मीदवार के लिए 16825 रूपए का मानदेय दिया जाएगा। अन्य सुविधाओं में अटेंडेंस बोनस 2 हजार रूपए, फूड सब्सिडी 520 रूपए, पीएफ हेल्थ इन्शुरेंस, एक टाईम कैंटीन, सिटी से कंपनी से सिटी बस फैसिलिटी, ओवर टाइम- डबल (कंपनी के आधार पर), एक वर्ष से अलग से 18 दिनों की छुट्टी तथा एक वर्ष पूरे होने के बाद परफॉरमेंस के आधार पर 800 से 2800 रूपए की सैलरी की वृद्धि की जाती है।