रोजगार सूचना: प्लेसमेंट ड्राइव 31 मई को, सेलरी 20 हजार रूपये, यहाँ होगा टेस्ट और साक्षात्कार

शिवपुरी। डेंसो हरियाणा प्रा.लि. कंपनी द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शिवपुरी में 31 मई को प्रातः 10 बजे से प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा। इस ड्राइव में चयनित उम्मीदवारों को 20 हजार 85 रूपए मासिक सेलरी दी जाएगी। उम्मीदवार का चयन लिखित टेस्ट एवं साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य नीरज गुप्ता ने बताया कि प्लेसमेंट ड्राइव में भाग लेने के लिए कक्षा 12वीं उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही फिटर, इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक, टर्नर, मशिनिष्ट, वायरमेन, कोपा एवं अन्य ट्रेड (केवल महिला उम्मीदवारों के लिए) से उत्तीर्ण होना चाहिए। इस प्लेसमेंट ड्राइव में अध्ययनरत तथा वर्ष 2023-24 में उत्तीर्ण छात्र-छात्राएं ही भाग ले सकेंगे।
उम्मीदवार छात्र-छात्राओं की आयु 18 वर्ष 23 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। डेंसो हरियाणा प्रा.लि. कंपनी द्वारा चयनित उम्मीदवारों के लिए 20 हजार 85 रूपए मासिक सेलरी दी जाएगी। साथ ही सुरक्षा जूते, परिवहन सुविधा, चिकित्सा सुविधा, भोजन पर सब्सिडी, प्रतिदिन वेज/नॉनवेज भोजन का विकल्प की सुविधा दी जाएगी। आवास की व्यवस्था उम्मीदवार को स्वयं करनी होगी।