रोजगार सूचना: कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव आईटीआई शिवपुरी में 26 अप्रैल को, सैलरी 21 हजार तक

शिवपुरी। वैकमेट इंडिया उज्जैनी प्लांट जिला धार द्वारा शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था (आईटीआई) शिवपुरी में 26 अप्रैल को प्रातः 10 बजे आईटीआई, डिप्लोमा, बी.ई. के उत्तीर्ण छात्रों के लिए कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन किया जाएगा।
शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था शिवपुरी के प्राचार्य ने बताया कि वैकमेट इंडिया द्वारा आयोजित कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में पुरुष आवेदकों की आयु सीमा 18-25 वर्ष निर्धारित है एवं जिनका आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक (वर्ष 2020, 2021, 2022 एवं 2023) के पास आउट छात्र (केवल शासकीय आईटीआई के छात्र), डिप्लोमा- मैकेनिकल (वर्ष 2021, 2022 एवं 2023) के पास आउट छात्र एवं बीई मैकेनिकल (वर्ष 2022 एवं 2023) के पासआउट छात्रों को प्लेसमेंट ड्राइव में सम्मिलित होने का अवसर मिलेगा।
कैम्पस प्लेसमेंट ड्राइव में ट्रेनी एसोसिएट (जूनियर एसोसिएट) पद के लिए आईटीआई फिटर, मशीनिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक (वर्ष 2020, 2021, 2022 एवं 2023) के पास आउट छात्र आवेदन कर सकते है। जिसमें प्रतिमाह ऑन कन्फर्मेशन ग्रॉस सैलरी 13230 रूपए, एनुअल वोनस 21732 रूपए, पीए, ग्रेज्युटी, पीएफ, एक हजार रूपए आवास के लिए देय होगे।
जीईटी (सिफ्ट इंजीनियर) पद के लिए बीई मैकेनिकल (वर्ष 2022 एवं 2023) के पास आउट छात्र आवेदन कर सकते है। जिसमें प्रतिमाह ऑन कन्फर्मेशन ग्रॉस सैलरी 18293 रूपए, एनुअल वोनस 21732 रूपए, पीए, ग्रेच्युटी, पीएफ, एक हजार रूपए आवास के लिए देय होगे। इसी प्रकार डीईटी (असिस्टेंट एक्सक्यूटिव) पद के लिए डिप्लोमा- मैकेनिकल (वर्ष 2021, 2022 एवं 2023) के पास आउट छात्र आवेदन कर सकते है। जिसमें प्रतिमाह ऑन कन्फर्मेशन ग्रॉस सैलरी 15450 रूपए, एनुअल वोनस 21732 रूपए, पीए, ग्रेज्युटी, पीएफ, एक हजार रूपए आवास के लिए देय होगे।