रिश्वत लेने के आरोप में प्रभारी मंत्री ने तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार को निलंबित करने का आदेश दिया

शिवपुरी। बीते दिन ग्राम खरई लुकवासा से अवैध उत्खनन के मामले में एक ट्रैक्टर को पकड़कर और उससे तीस हजार रुपये लेकर छोड़ने के मामले ने काफी तूल पकड़ा था। इसका एक वीडियो भी सामने आया था।
इस मामले में शिवपुरी प्रवास पर आए प्रभारी मंत्री महेंद्र सिसौदिया को जानकारी लगी तो उन्होंने तहसीलदार को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। प्रभारी मंत्री ने कहा कि भ्रष्ट अधिकारियों पर ट्रांसफर की नहीं, बल्कि सस्पेंड करने की कार्रवाई की जाना चाहिए।
हालांकि निलंबन प्रशासन के आदेशों के बाद ही हो सकेगा। प्राप्त जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर मालिक विक्रम राजावत के घर से कोलारस तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार पर उनका ट्रैक्टर ले जाने और उसे छोड़ने के एवज में 30 हजर रुपये लेने के आरोप लगाए थे।
रविवार को भाजपा नेता हरिओम रघुवंशी ने इसकी शिकायत प्रभारी मंत्री से कर दी जिसके बाद वे एक्शन में दिखे और प्रभारी मंत्री ने तहसीलदार को सस्पेंड करने की बात कही। इसके साथ ही प्रभारी मंत्री ने अवैध उत्खनन को रोकने के लिए गए अपने संकल्प पर कायम रहने की बात कही।
यह था पूरा मामला
कोलारस अनुविभाग के अंतर्गत आने वाले खरई रोड निवासी विक्रम राजावत ने कोलारस तहसीलदार ज्योति लाक्षाकार पर मुरुम से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली को छोड़ने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत लेने का आरोप लगाया था। इस मामले में विक्रम ने पेट्रोल पंप सहित बाजार के CCTV फुटेज भी उपलब्ध कराए थे, जिसमें तहसीलदार का वाहन और मुरुम से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली दिखाई दे रहे थे। विक्रम राजावत ने इसकी शिकायत कोलारस एसडीएम ब्रज विहारी श्रीवास्तव को फोन पर दर्ज कराई थी। जिसके बाद मामला चर्चा में आया था।