रिश्तेदार के घर आई 9 वर्षीय बालिका के साथ नाबालिग ने किया दुष्कर्म, आरोपी को बाल सुधार ग्रह भेजा

शिवपुरी। जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत 9 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है बालिका के साथ दुष्कर्म करने वाले नाबालिग लड़के की उम्र 15 साल है। इसकी शिकायत बच्ची ने परिजनों के साथ थाने में पहुंचकर दर्ज कराई थी शिकायत के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़के के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए उसे बाल सुधार केंद्र में भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार सुभाषपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम भानगढ़ निवासी 9 साल की नाबालिग बालिका अपनी मां के साथ बिलोखा गांव में अपनी रिश्तेदारी में आई हुई थी। इसी दौरान बीते 2 अप्रैल की रात पड़ोस में रहने वाले 15 साल के नाबालिग लड़के ने बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया।
घटना के बाद 4 अप्रैल को बालिका ने सारी घटना अपनी मां को बता दी। जिसके बाद नाबालिग बालिका ने अपने माता-पिता के साथ सुभाषपुरा थाना पहुंचकर इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी नाबालिग लड़के को गुना जिले के बाल सुधार केंद्र में भेज दिया है।