रास्ता चलते लोगों के मोबाइल छीनकर भागने वाले चोर को देहात थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार

शिवपुरी। बीते कुछ दिनों से देहात थाना क्षेत्र में सक्रिय मोबाइल चोर को देहात थाना पुलिस ने कार्यवाही कर गिरफ्तार कर लिया है। 30 अप्रैल को फरियादी शांतिशरण शर्मा पुत्र वृन्दावन लाल शर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी ग्राम श्योपुरा थाना करैरा शिवपुरी ने रिपोर्ट की थी कि 29 की शाम शिवपुरी आया था और गैलैक्सी होटल से खाना खाकर ओम होस्पिटल झांसी रोड की तरफ पैदल-पैदल अपने मोबाइल से बात करते हुए जा रहा था जैसे ही होमगार्ड बैरिंग से आगे पहुंचा समय करीबन रात्रि 10 बजे का होगा कि पीछे से एक मोटर सायकिल पर दो लडके आये और पीछे बैठे लडके ने मेरा मोबाइल ओप्पो कंपनी का रेनो 10 प्रो+ 5G छीनकर मोटर सायकिल से भाग गये । मैने मोटर सायकिल सीटी 100 काले रंग की थी जिसका नंबर मैंने देख लिया था जिसका नंबर एमपी 33 एमक्यू 5728 था। रिपोर्ट पर थाना देहात पर अपराध धारा 392 भादवि, 11, 13 एमपीडीपीके एक्ट का कायम कर तत्काल विवेचना प्रारम्भ की गयी ।
देहात थाना प्रभारी जितेन्द्र माबई व उनकी टीम के द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुए लूटा गया मोबाइल व अज्ञात आरोपीगणो की तलाशी हेतु विभिन्न संभावित स्थानो पर दबिस दी गयी व शहर मे लेगे सीसीटीव्ही कैमरों को भी खंगाला गया। पुलिस ने पोहरी चौराहा शिवपुरी से आरोपी उदय बाल्मीक पुत्र कल्लू बाल्मीक उम्र 19 साल निवासी लाल माटी 27 नम्बर कोठी के पास थाना कोतवाली शिवपुरी एवं झांसी तिराहा शिवपुरी से आरोपी राहुल बाल्मीक पुत्र अशोक बाल्मीक उम्र 22 साल निवासी लाल माटी 27 नम्बर कोठी के पास थाना कोतवाली को गिरफ्तार किया। पुलिस द्वारा आरोपियों से घटना मे प्रयुक्त मोटर साईकिल काले रंग की जिसका रजि. नं. एमपी 33 एमक्यू 5728 एवं लूटा गया मोबाइल ओप्पो कंपनी का रेनो 10 प्रो+ 5G जप्त किया गया उक्त दोनो गिरफ्तार आरोपियों को न्यायालय पेश किया जायेगा।