रात मे बच्ची के रोने पर प्रेमी ने जमीन पर पटककर कर दी 1 साल की मासूम की हत्या

शिवपुरी। जिले के बामौरकला थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला के प्रेमी ने एक साल की मासूम के रोने पर उसकी जमीन पर पटक कर हत्या कर दी। महिला के प्रेमी ने पहले बच्ची के पैर पकड़कर जमीन पर पटका, फिर मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांसें रोक दीं। घटना के बाद रातभर मां अपनी बेटी के शव को रख कर रोती रही। महिला का प्रेमी रातभर बैठा रहा और सुबह होते ही मौके से फरार हो गया।
घटना बामौरकला थाना के सुलार खुर्द गांव की सोमवार रात 12 बजे की है। सुलार खुर्द निवासी भैयालाल आदिवासी उम्र 25 साल 20 दिन पहले विवाहिता को बेंगलुरु से भगाकर लाया था। आरोपी पिछले एक साल से मजदूरी करने बेंगलुरु गया हुआ था। वहीं उसकी मुलाकात टीकमगढ़ जिले से मजदूरी करने आई 35 साल की जयंती आदिवासी से हो गई थी। जयंती अपने पति और तीन बच्चों के साथ बेंगलुरु में रहती थी और मजदूरी करती थी इसी दौरान दोनों के बीच प्यार हो गया।
महिला जयंती की शादी 10 साल पहले टीकमगढ़ के रहने वाले परमानद आदिवासी से हुई थी। उसके तीन बच्चे थे 9 साल की बेटी दामनी, 8 साल का बेटा देव और 1 साल की छाया थी। अपने दोनो बच्चों को पति के साथ छोडकर जयंती 1 साल की बच्ची छाया को लेकर प्रेमी के साथ शिवपुरी भाग आई थी। एक साल की छाया के रोज रात में रोने से भैयालाल परेशान हो गया था।
जयंती के अनुसार रात 10 बजे सब खाना खाकर सो गए थे। रात 12 बजे बेटी छाया रोने लगी। बेटी के रोने से भैयालाल की नींद खुल गई इससे भड़के भैयालाल ने पहले मासूम को पीटा। इससे बेटी और जोर से रोने लगी तो भैयालाल ने गुस्से में बेटी छाया के पैर पकड़े और उसे जमीन पर पटक दिया, जिससे बेटी के मुंह और सिर से खून बहने लगा। भैयालाल यहीं नहीं रुका उसने मुंह पर हाथ रखकर उसकी सांसें रोक दी।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान मां जयंती बेटी को छोड़ देने की गुहार लगाती रही। रातभर भैयालाल झोपड़ी में ही बैठा रहा और मां जयंती डर से बेटी छाया को अपने कलेजे से चिपकाए रखी। जब सुबह भैयालाल मौके से फरार हुआ तब वह बामौरकला थाना पहुंची और आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। सूचना मिलने पर हत्या के आरोपी का पिता भौरा आदिवासी मौके पर पहुंचा और बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने आरोपी भैयालाल आदिवासी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज का लिया है और आरोपी की तलाश मे जुट गई है।